नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा)वरिष्ठ राजनयिक श्रीप्रिया रंगनाथन को बुधवार को विदेश मंत्रालय में सचिव (वाणिज्य दूतावास, पासपोर्ट और वीजा, और प्रवासी भारतीय मामले) पद पर नियुक्त किया गया।
रंगनाथन भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की 1991 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने विदेशों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें कोरिया में भारत की राजदूत और अमेरिका के वाशिंगटन में उप मिशन प्रमुख का पद शामिल है। उन्होंने यहां विदेश मंत्रालय में भी कार्य किया है।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रंगनाथन को सचिव (सीपीवी और ओआईए) के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
रंगनाथन, अरुण कुमार चटर्जी का स्थान लेंगी, जो 31 दिसंबर, 2025 को सेवानिवृत्त हुए हैं।
भाषा धीरज नरेश
नरेश