आबकारी ‘घोटाले’ के मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे गिरफ्तार: अधिकारी

आबकारी ‘घोटाले’ के मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे गिरफ्तार: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 05:45 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 05:45 PM IST

रांची, 20 मई (भाषा)झारखंड में हुए कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी विनय कुमार चौबे को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चौबे को घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

एसीबी ने आबकारी विभाग के सचिव के रूप में चौबे के कार्यकाल के दौरान आबकारी नीति में अनियमितताओं के आरोपों की जांच शुरू की थी।

राज्य सरकार ने इससे पहले 1999 बैच के आईएएस अधिकारी चौबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति दी थी।

अधिकारी के मुताबिक एसीबी की एक टीम सुबह चौबे के आवास पर पहुंची और उन्हें पूछताछ के लिए ब्यूरो के मुख्यालय ले गई।

उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह से भी एसीबी ने पूछताछ की।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आबकारी घोटाले की जांच के तहत पिछले साल अक्टूबर में चौबे और सिंह से जुड़े परिसरों पर छापे मारे थे।

भाषा धीरज नरेश

नरेश