कोच्चि/कोट्टायम, 18 मार्च (भाषा) केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा के पूर्व सदस्य सकरैया थॉमस का बृहस्पतिवार को कोच्चि में निधन हो गया। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण वह एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी।
थॉमस (74) को पिछले महीने अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
उन्होंने बताया कि आज दोपहर उनकी तबियत बहुत बिगड़ गई और निधन हो गया।
थॉमस केरल कांग्रेस (सकरैया थॉमस) के अध्यक्ष थे, यह दल केरल की सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ का हिस्सा है।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने थॉमस के निधन पर दुख जताया।
भाषा
मानसी नरेश
नरेश