आरएसएस के वरिष्ठ नेता मनुभाई कुलकर्णी का 88 वर्ष की आयु में निधन

आरएसएस के वरिष्ठ नेता मनुभाई कुलकर्णी का 88 वर्ष की आयु में निधन

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 01:02 AM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 01:02 AM IST

छत्रपति संभाजीनगर, 18 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक माधव विनायक कुलकर्णी का बृहस्पतिवार को छत्रपति संभाजीनगर में निधन हो गया।

वह 88 वर्ष के थे और उन्हें मधुभाई के नाम से जाना जाता है।

सूत्रों ने बताया कि कुलकर्णी का निधन दोपहर साढ़े 12 बजे हुआ।

सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वह अस्पताल में भर्ती थे तो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने उनसे यहां मुलाकात की थी।

कुलकर्णी का जन्म 15 मई 1938 को कोल्हापुर में हुआ था और उन्होंने कोल्हापुर विश्वविद्यालय से मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने से पहले कर्नाटक के बेलगाम जिले के चिकोडी में स्कूली शिक्षा प्राप्त की।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश