सेंथिल बालाजी को 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

सेंथिल बालाजी को 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 04:30 PM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 04:30 PM IST

चेन्नई, 12 अगस्त (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में गिरफ्तार तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी को हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को यहां एक सत्र अदालत में पेश किया।

सेंथिल बालाजी को ईडी ने प्रधान सत्र न्यायाधीश एस अली के समक्ष पेश किया। न्यायाधीश ने बालाजी को 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

न्यायाधीश ने सात अगस्त को ईडी को मामले के संबंध में पूछताछ के लिए सेंथिल बालाजी को पांच दिनों के लिए हिरासत में लेने की अनुमति दी थी। शनिवार को हिरासत खत्म होने के बाद ईडी ने उन्हें न्यायाधीश के सामने पेश किया।

राज्य की पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार में परिवहन मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले नकदी घोटाले के सिलसिले में बालाजी को जून में गिरफ्तार किया गया था।

भाषा

अमित दिलीप

दिलीप