सेंथिल बालाजी की हिरासत अवधि 13 मार्च तक बढाई गयी

सेंथिल बालाजी की हिरासत अवधि 13 मार्च तक बढाई गयी

  •  
  • Publish Date - March 11, 2024 / 06:34 PM IST,
    Updated On - March 11, 2024 / 06:34 PM IST

चेन्नई, 11 मार्च (भाषा) यहां की एक अदालत ने प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी की हिरासत अवधि सोमवार को 13 मार्च तक के लिये बढ़ा दी। बालाजी को पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था ।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने बालाजी की न्यायिक हिरासत बुधवार तक बढ़ा दी। बालाजी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत के समक्ष अभियोजन पक्ष ने पेश किया था ।

न्यायाधीश ने मामले के सिलसिले में बालाजी की ओर से दोषमुक्त करने के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई 13 मार्च के लिए स्थगित कर दी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल 14 जून को बालाजी को नौकरियों के बदले नकदी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

मद्रास उच्च न्यायालय के साथ-साथ शहर की अदालत ने अब तक उनकी कई जमानत याचिकाएं खारिज कर दी हैं।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप