आठवें वेतन आयोग के गठन से जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा : प्रधानमंत्री मोदी

आठवें वेतन आयोग के गठन से जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा : प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 08:25 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आठवें वेतन आयोग पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले से जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा और खपत को बढ़ावा मिलेगा।

सरकार ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की। यह घोषणा करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 2026 में समाप्त होने वाला है और अभी 8वें वेतन आयोग के गठन से वेतन आयोग की सिफारिशें प्राप्त करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम सभी को सभी सरकारी कर्मचारियों के प्रयासों पर गर्व है, जो विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करते हैं। 8वें वेतन आयोग पर कैबिनेट के फैसले से जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा और खपत को बढ़ावा मिलेगा।’’

प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में तीसरे लॉन्‍च पैड (टीएलपी) की स्‍थापना को स्‍वीकृति दिए जाने पर कहा कि इससे अंतरिक्ष क्षेत्र को मजबूती और वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश में तीसरा लॉन्च पैड स्थापित करने का आज का कैबिनेट निर्णय हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र को मजबूत करेगा और हमारे वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करेगा।’’

यह टीएलपी परियोजना इसरो के अगली पीढ़ी के प्रक्षेपण वाहनों के लिए श्रीहरिकोटा में बुनियादी ढांचे की स्‍थापना पर बल देती है। इससे सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र में मौजूद दो लॉन्‍च पैड के लिए तीसरा विकल्‍प उपलब्‍ध होगा। इससे भविष्‍य में भारत के मानव युक्‍त अंतरिक्ष मिशन की प्रक्षेपण क्षमता बढ़ेगी।

भाषा ब्रजेन्द्र माधव धीरज

धीरज