बनिहाल/जम्मू, छह जुलाई (भाषा) जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर, रामबन जिले में एक वाहन के 150 फुट गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार चार महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रही थी, तभी बनिहाल के खारपोरा गांव के पास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
उन्होंने कहा कि वाहन का चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था और नियंत्रण खोने पर वाहन सड़क से फिसल कर खाई में गिर गया।
हादसे में, श्रीनगर के रहने वाले कैब चालक आबिद अहमद डार, रामसू के जहांगीर अहमद और उनके भाई फारूक अहमद, शेर-बीबी की हफीजा बेगम और उनकी बहन अलीजा बानो और शकीला बानो और उनकी बहन शाजिया बानो को चोटें आईं और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि उनमें से तीन… शकीला बानो, शाजिया बानो और अलीज़ा बानो को विशेष इलाज के लिए अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
भाषा फाल्गुनी मनीषा
मनीषा