दिल्ली के कई अस्पतालों को बम की धमकी मिली, तलाशी अभियान शुरू

दिल्ली के कई अस्पतालों को बम की धमकी मिली, तलाशी अभियान शुरू

  •  
  • Publish Date - August 20, 2024 / 02:21 PM IST,
    Updated On - August 20, 2024 / 02:21 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) दिल्ली में कई अस्पतालों को मंगलवार को बम की धमकी वाले ईमेल मिले जिससे प्राधिकारियों को अस्पताल परिसरों की तलाशी शुरू करनी पड़ी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि नांगलोई में एक अस्पताल से दोपहर एक बजकर चार मिनट पर और दिल्ली के चाणक्य पुरी स्थित प्राइमस हॉस्पिटल से दोपहर एक बजकर सात मिनट पर सूचना मिली कि उन्हें बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं।

उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियों, बम का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने वाले दस्ते तथा पुलिस को मौके पर भेजा गया है। परिसरों की सघन तलाशी ली जा रही है।

विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा