जयपुर: Police Transfer News: राजस्थान सरकार के गृह (ग्रुप–1) विभाग ने शुक्रवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। राज्य सरकार ने एएसपी और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (DYSP) स्तर के कई अधिकारियों को इधर से उधर किया है। आदेश जारी होते ही सभी अधिकारियों को अपने नए पदस्थापन पर तुरंत कार्यभार लेने के निर्देश दे दिए गए।
इस सूची में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़, अजमेर, करौली, दौसा, अलवर, डूंगरपुर सहित कई जिलों और रेंजों में पदस्थापन परिवर्तन शामिल हैं। कई अधिकारियों को महिला अपराध अनुसंधान सैल, लीव रिजर्व, अपराध एवं सतर्कता, डिस्कॉम और प्रोटोकॉल जैसी विशेष इकाइयों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।