ईटानगर, 13 सितंबर (भाषा) ईटानगर का राम कृष्ण मिशन अस्पताल सोमवार से लेकर एक हफ्ते के लिए अस्थायी तौर पर अपनी सभी सेवाओं को बंद रखेगा क्योंकि यहां के कई कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि रविवार से अस्पताल की आपात सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि यह फैसला शनिवार को कर्मचारियों और अस्पताल के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि बीते कुछ दिनों में यहां के तीन चिकित्सकों समेत 25 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि आवासीय कॉम्प्लेक्स को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया जा सकता है, हालांकि यह तय हुआ कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अस्पताल को बंद करना ही बेहतर होगा।
शुक्रवार को अस्पताल के एक कर्मी की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी।
भाषा
मानसी रंजन
रंजन