Sex Racket: गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिले तीन महिला और पुरुष, देखकर पुलिस ने भी बंद कर ली अपनी आंखें
Sex Racket: गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिले तीन महिला और पुरुष, देखकर पुलिस ने भी बंद कर ली अपनी आंखें
Sex Racket Busted In Maharashtra || Image Source-IBC24 Archive
देहरादून: Sex Racket देश में देह व्यापार का धंधा एक बेहद ही चिंताचनक बना हुआ है। आए दिन इस कारोबार का खुलासा हो रहा है। महानगरों से लेकर छोटे कस्बों और यहां तक कि गांवों में भी यह अवैध धंधा तेजी से पांव पसार रहा है। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस भी इस धंधे को लगाम लगाने के लिए तमाम कोशिशे कर रही है। इसी बीच पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसमें पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें तीन महिला और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है।
Sex Racket मिली जानकारी के अनुसार, घटना उत्तराखंड के देहरादून के एक गेस्ट हाउस की है। दरअसल, यहां पुलिस ने देर रात हुई छापेमार कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस को तीन महिला और दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। गिफ्तार लोग बिहार और पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं। मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
बताया जा रहा है कि बाहरी राज्यों महिलाओं को बुलाकर अनैतिक देह व्यापार करवाया जा रहा था। ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उन्हें गेस्ट हाउस में बुलाया जाता था और कमीशन के आधार पर महिलाओं-युवतियों के पास भेजा जाता। होटल को लीज पर लेने का आरोपी फरार है। ये हुए गिरफ्तार-तापस शाहू (31 वर्ष, पश्चिम बंगाल),कमलेश साहनी (22 वर्ष, बिहार),निक्का देवी (24 वर्ष, बिहार),संजीत कुमार (43 वर्ष, बिहार),गुल्ली देवी (40 वर्ष, बिहार) और मनु गुरुंग (32 वर्ष, पश्चिम बंगाल) शामिल हैं।

Facebook



