शमनुरु शिवशंकरप्पा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा : कर्नाटक सरकार

शमनुरु शिवशंकरप्पा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा : कर्नाटक सरकार

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 04:32 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 04:32 PM IST

बेंगलुरु, 15 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक सरकार ने सोमवार को 94 वर्षीय कांग्रेस विधायक शमनुरु शिवशंकरप्पा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आदेश दिया कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का रविवार को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक स्थान दावणगेरे लाया गया।

सूत्रों के अनुसार, लोगों, उनके समर्थकों और शुभचिंतकों द्वारा अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पार्थिव शरीर को हाई स्कूल के मैदान में रखा जाएगा और अंतिम संस्कार शाम को कल्लेश्वरा मिल परिसर में किया जाएगा।

राज्य सरकार ने एक अधिसूचना में कहा, ‘माननीय विधायक और पूर्व मंत्री शमनुरु शिवशंकरप्पा का 14.12.2025 को निधन हो गया। सरकार उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती है। उनके अंतिम संस्कार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ संपन्न करने के आदेश दिए गए हैं।’

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कई मंत्री, विपक्षी दलों के नेता, विधायक और राजनीतिक नेताओं के अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है।

शिवशंकरप्पा दावणगेरे दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। वे कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे। सूत्रों के अनुसार, शिवशंकरप्पा कर्नाटक के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं और देश के सबसे वरिष्ठ विधायकों में से एक हैं।

शिवशंकरप्पा के तीन बेटे और चार बेटियां हैं। कर्नाटक के खान, भूविज्ञान और बागवानी मंत्री एस एस मल्लिकार्जुन उनके पुत्र हैं।

उनकी पुत्रवधू प्रभा मल्लिकार्जुन दावणगेरे से संसद सदस्य हैं।

छह बार विधायक रहे शिवशंकरप्पा मंत्री और सांसद भी रह चुके थे। वे एक प्रख्यात शिक्षाविद थे, जिन्होंने कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना की और वह उद्योगपति भी थे।

उन्होंने दशकों तक कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कोषाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था और वे प्रभावशाली वीरशैव-लिंगायत समुदाय की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय वीरशैव महासभा के अध्यक्ष थे।

भाषा तान्या दिलीप

दिलीप