Shirdi Double Murder Latest News / शिरडी साईं बाबा संस्थान के दो कर्मचारियों हत्या / Image Source: Symbolic
शिरडी: Shirdi Double Murder Latest News साईं बाबा की नगरी शिरडी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल शिरडी साईं बाबा संस्थान के दो कर्मचारियों हत्या कर दी है। वहीं, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Shirdi Double Murder Latest News मिली जानकारी के अनुसार शिरडी साईं बाबा संस्थान के दो कर्मचारी और एक युवक सोमवार सुबह ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। इस दौरान बदमाशों ने उन तीनों पर हमला कर दिया। तीन अलग-अलग जगहों पर उनपर चाकू से वार किया गया। बदमाशों के हमलों से साईं संस्थान के दो कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल है।
मृतकों की पहचान सुभाष साहेबराव घोडे और नितीन कुष्णा शेजुल के रूप में हुई। ये दोनों शिरडी साईं संस्थान के कर्मचारी थे। कर्डोबा नगर चौक में सुभाष पर हमला हुआ, जबकि साकोरी शिव इलाके में नितीन को घेरा गया। बदमाशों ने चाकू से वार कर दोनों कर्मियों की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और पता लगा रही है कि कहीं आरोपियों ने इन दोनों से पुरानी दुश्मनी का बदला तो नहीं लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। वहीं, गंभीर रूप से घायल कृष्णा देहरकर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।