‘आमिर खान-किरण राव के रिश्ते की तरह शिवेसना-भाजपा के संबंध’, संजय राउत ने कहा- दोस्ती तो है..

'आमिर खान-किरण राव के रिश्ते की तरह शिवेसना-भाजपा के संबंध', संजय राउत ने कहा- दोस्ती तो है..

  •  
  • Publish Date - July 5, 2021 / 11:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

मुंबई, 5 जुलाई । शिवसेना सांसद संजय राउत ने अभिनेता आमिर खान और किरण राव के बीच तलाक के बाद के उनके रिश्ते का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी और भाजपा के राजनीतिक रास्ते अलग हैं लेकिन इन पूर्व गठबंधन सहयोगियों के बीच दोस्ती बनी हुई है। राउत ने कहा, ”आमिर खान और किरण राव को देखिए। (उनके) रास्ते अलग हो गए हैं लेकिन (वे) दोस्त हैं। यहां भी ऐसा ही है। (हमारे) रास्ते अलग हो गए हैं , लेकिन दोस्ती बनी हुई है। राजनीति में दोस्ती बनी रहती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम (महाराष्ट्र में) सरकार बनाने जा रहे हैं।”

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में बढ़ रहे डेल्टा प्लस के मामले, एक और नए मरीज की पुष्ट…

उन्होंने कहा, ”मतभेद हैं, लेकिन जैसा कि मैं लंबे समय से कह रहा हूं, हम (शिवसेना और भाजपा) भारत-पाकिस्तान नहीं हैं। बैठकें और बातचीत होती है, लेकिन अब हमारे रास्ते अलग हो गए हैं। राजनीति में, हमारे रास्ते अलग हुए हैं।” राउत ने यह प्रतिक्रिया भाजपा नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर दी, जिन्होंने कहा था कि दोनों दलों के बीच दुश्मनी नहीं है।

ये भी पढ़ें- Raipur Smat city News 2021 : लापरवाही का पौधा..भ्रष्टाचार का पेड़!…

गौरतलब है कि खान ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने और राव ने 15 साल बाद तलाक ले लिया है। खान ने कहा था, ”हमारा रिश्ता बदल गया है लेकिन हम अब भी साथ हैं।”