दुकान के सामने हंगामे का विरोध करने पर किशोरों ने दुकानदार की हत्या की

दुकान के सामने हंगामे का विरोध करने पर किशोरों ने दुकानदार की हत्या की

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 03:55 PM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 03:55 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मोती नगर में मोबाइल मरम्मत की एक दुकान के बाहर हंगामे का विरोध करने पर दो लड़कों ने कहासुनी के बाद कथित रूप से चाकू घोंपकर दुकानदार की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि दोनों किशोरों को पकड़ लिया गया है।

पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब 11 बजे उत्तम नगर निवासी दुकानदार इकबाल ने अपनी दुकान के सामने लड़कों को हंगामा करने से रोकने की कोशिश की तो उसके साथ यह वारदात हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी और उसी बीच एक लड़के ने इकबाल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

अधिकारी का कहना है कि इकबाल का रिश्तेदार अब्दुल मोबिन घटनास्थल पर पहुंचा और वह उसे एबीजी अस्पताल ले गया।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में इकबाल को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक इस घटना से पहले जब इकबाल ने इन दोनों लड़कों को अपनी दुकान के पास आवारागर्दी करते हुए देखा तो उसने अपने भतीजे को दुकान बंद कर लेने को कहा था।

पुलिस के अनुसार पहले भी इकबाल अपनी दुकान के पास इन लड़कों को आवारागर्दी करते हुए देखने पर डांट चुका था जिसको लेकर उनके मन में उसके प्रति गुस्सा था।

पुलिस का कहना है कि मोती नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और दोनों किशोरों को पकड़ लिया गया है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश