पंजाब में वाल्मीकि सभा के युवा नेता के घर के बाहर चलाई गई गोली

पंजाब में वाल्मीकि सभा के युवा नेता के घर के बाहर चलाई गई गोली

  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 08:53 PM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 08:53 PM IST

होशियारपुर (पंजाब), 15 मार्च (भाषा) पंजाब के होशियारपुर में मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने वाल्मीकि सभा की जिला इकाई के युवा अध्यक्ष रिशु आदिया के सुखदेव नगर स्थित आवास के बाहर हवा में गोलियां चलाईं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उसने घटनास्थल से कारतूस के दो खोके बरामद किये हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश