कमरे के एक तरफ 35 टुकड़ों में पड़ी थी श्रद्धा, दूसरी ओर लड़की के इश्क में डूबा था आफताब

Shraddha Murder Case: Shraddha was lying in 35 pieces in the room कमरे के एक तरफ 35 टूकड़ों में पड़ी थी श्रद्धा

कमरे के एक तरफ 35 टुकड़ों में पड़ी थी श्रद्धा, दूसरी ओर लड़की के इश्क में डूबा था आफताब

film The Second Case trailer has Glimpses of Shraddha Walker

Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: November 15, 2022 5:03 pm IST

Shraddha Murder Case: 27 साल की श्रद्धा को मौत के घाट उतारकर शव के 35 टुकड़े कर देने वाले ‘कसाई’ आफताब अमीन पूनावाला की असलियत लगातार सामने आ रही है। इस बार जो जानकारी सामने आई है वो हैरान कर देने वाली है। मीडिया रिपोर्ट है कि जब आफताब ने श्रद्धा को मारकर शव के टुकड़े फ्रिज में संभाल कर रखे थे, उस दौरान वह किसी दूसरी लड़की को भी डेट कर रहा था और उसी घर पर उसके साथ रंगरेलिया मना रहा था।

Read more: सीएम भूपेश ने डोंगरगढ़ विधानसभा में लगाई चौपाल, लोगों से बात कर सरकारी योजनाओं का लिया फीडबैक, क्षेत्र को दी ये सौगात 

खुद को फूड ब्लॉगर और सोशल एक्टिविस्ट बताने वाले आफताब के बारे में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि उसने जिस तरीके से श्रद्धा को मारा, वह बेहद शातिराना है। आफताब ने श्रद्धा को मारने की प्लानिंग काफी पहले से कर ली थी। इसके लिए वह इंटरनेट पर लोगों को मारने और पुलिस से बचने के तरीके ढूंढता था।

 ⁠

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉकर के कत्ल के इल्जाम में उसके लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। 6 महीने पहले अंजाम दिए इस हत्याकांड में आफताब ने पहले श्रद्धा का गला घोंटकर हत्या की। फिर धारदार हथियार से शव के 35 टुकड़े कर दिए। शव को फ्रिज में संभाला और फिर रात को तकरीबन 2 बजे वह शव के दो टुकड़ों को लेकर निकलता और ठिकाने लगाता।

Read more: अब रोबोट खाएंगे इंसानों की नौकरी! Amazon कर रही हजारों कर्मचारियों की छुट्टी… 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा के शव के टुकड़े करके जब आफताब ने फ्रिज में अंग संभाल कर रखे थे। उसी वक्त वह दूसरी लड़की को डेट भी कर रहा था। दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह कथित तौर पर किसी दूसरी लड़की को साउथ दिल्ली के महरौली में अपने किराये के कमरे पर डेट के लिए लेकर आया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में