Shraddha Walker Father Passed Away: श्रद्धा वाकर के पिता का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, बेटी के लिए 2 साल से मांग रहे थे इंसाफ

Shraddha Walker Father Passed Away: श्रद्धा वाकर के पिता का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, बेटी के लिए 2 साल से मांग रहे थे इंसाफ

  •  
  • Publish Date - February 9, 2025 / 05:32 PM IST,
    Updated On - February 9, 2025 / 05:32 PM IST

Shraddha Walker Father Passed Away/ Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • श्रद्धा वाकर मर्डर केस से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है।
  • अपनी बेटी के इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ रहे श्रद्धा के पिता विकास वाकर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
  • विकास वाकर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनके बेटे ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नई दिल्ली : Shraddha Walker Father Passed Away: कुछ दिनों पहले एक खबर सामने आई थी, जिसने सबको झंकझोर कर रख दिया था। ये खबर थी श्रद्धा वाकर की निर्मम हत्या की। श्रद्धा वाकर की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। वहीं अब इस केस से जुडी एक दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। अपनी बेटी के इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ रहे श्रद्धा के पिता विकास वाकर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। रविवार सुबह महाराष्ट्र के वसई में विकास वाकर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनके बेटे ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, उनकी मौत की वजह प्रारंभिक रूप से दिल का दौरा बताई जा रही है।

श्रद्धा की हत्या के बाद से ही विकास वाकर काफी सदमे में थे। वह पिछले दो साल से अपनी बेटी की अस्थियों का इंतजार कर रहे थे, जो अब तक दिल्ली पुलिस ने उनके परिवार को नहीं सौंपी हैं।

यह भी पढ़ें: Karunaratne retires from cricket: इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, ICC ने प्रतिबद्धता की तारीफ की 

श्रद्धा वाकर मर्डर केस क्या है?

Shraddha Walker Father Passed Away: आपको बता दें कि, 18 मई 2022 को दिल्ली के महरौली इलाके में श्रद्धा वाकर की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आफताब ने शव को 35 टुकड़ों में काटकर एक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और फिर उन्हें कई दिनों तक जंगल में फेंकता रहा। हालांकि, 12 नवंबर 2022 को आफताब गिरफ्तार कर लिया गया। इस केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था और आफताब के लिए कड़ी सजा की मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें: Woman Died Live Video : DJ की धुन पर नाचते-नाचते हुआ कुछ ऐसा.. स्टेज पर ही महिला ने तोड़ दिया दम, सामने आया वीडियो 

पिता ने आरोपी के लिए की थी फांसी की मांग

Shraddha Walker Father Passed Away: विकास वाकर ने हमेशा अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की और आफताब के लिए मौत की सजा की अपील की थी। कोर्ट में उन्होंने गवाही भी दी थी कि आफताब ने उनके सामने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों के बारे में कबूल किया था। अब श्रद्धा के पिता के निधन के बाद, यह सवाल उठ रहा है कि उनकी आखिरी इच्छा, अपनी बेटी के हत्यारे को सजा दिलवाना, क्या पूरी हो पाएगी?

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

श्रद्धा वाकर की हत्या कब हुई थी?

श्रद्धा वाकर की हत्या 18 मई 2022 को उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने की थी।

श्रद्धा वाकर के पिता विकास वाकर का निधन कैसे हुआ?

विकास वाकर का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ, जबकि वह अपनी बेटी के न्याय के लिए संघर्ष कर रहे थे।

श्रद्धा वाकर मर्डर केस में आफताब पूनावाला की सजा क्या हो सकती है?

श्रद्धा वाकर मर्डर केस में अवैध तरीके से हत्या करने के लिए आफताब पूनावाला को कड़ी सजा की मांग की जा रही है, जिसमें फांसी की सजा भी शामिल है।

श्रद्धा वाकर के शव के अवशेष उनकी परिवार को कब मिलेंगे?

श्रद्धा वाकर की अस्थियों को अभी तक उनके परिवार को नहीं सौंपा गया है, और इसके लिए वे दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे हैं।

क्या श्रद्धा वाकर के पिता ने कोर्ट में अपनी बेटी के लिए गवाही दी थी?

हां, विकास वाकर ने कोर्ट में गवाही दी थी कि आफताब ने हत्या में उपयोग किए गए हथियारों के बारे में कबूल किया था।