Amarnath Yatra 2025: श्राइन बोर्ड ने किया अमरनाथ यात्रा की तारीखों का ऐलान, श्रद्धालू इस दिन से करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

Amarnath Yatra 2025: श्राइन बोर्ड ने किया अमरनाथ यात्रा की तारीखों का ऐलान, श्रद्धालू इस दिन से करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

Amarnath Yatra 2025: श्राइन बोर्ड ने किया अमरनाथ यात्रा की तारीखों का ऐलान, श्रद्धालू इस दिन से करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

Amarnath Yatra 2025/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: March 5, 2025 / 05:15 pm IST
Published Date: March 5, 2025 5:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी
  • सरकार और प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर खास इंतजाम किए हैं
  • हर साल लाखों की संख्या में पहुंचते हैं श्रध्दालु

श्रीनगर। Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा में जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल हर साल की तरह इस साल भी अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है और यात्रा को लेकर डेट भी सामने आ चुकी है। दरअसल, अमरनाथ श्राइन बोर्ड और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यात्रा की तारीखों की घोषणा कर दी है जिसके अनुसार इस साल यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू की जाएगी। जो 9 अगस्त तक चलेगी। इसके साथ ही इस बार सरकार और प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर खास इंतजाम किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो।

Read More: CG panchayat chunav result: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के क्षेत्र में कांग्रेस को करारी शिकस्त, जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पर भाजपा की जीत

दरअसल, पिछले साल की तरह इस साल भी अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से रजिस्ट्रेशन होगा।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकेगा। वहीं श्रद्धालुओं के ठहरने और खाने की व्यवस्था के लिए कई लंगर लगाए जाएंगे। हेलीकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध होगी, जिससे वरिष्ठ नागरिकों और बीमार श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

 ⁠

Read More: BSF Admit Card 2025: बीएसएफ हेड कांस्टेबल और एएसआई का एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें कैसे करें डाउनलोड

Amarnath Yatra 2025: बता दें कि, 38 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा दो रास्तों से होती है। एक रास्ता अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग का है जबकि दूसरा रास्ता गांदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल से होते हुए है। श्रीनगर से 141 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ यात्रा करने के लिए हर साल लाखों की तादाद में भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचते हैं।

 

 


लेखक के बारे में