आतंकवादी वित्तपोषण मामले में एसआईए ने जम्मू कश्मीर में कई ठिकानों पर की छापेमारी

आतंकवादी वित्तपोषण मामले में एसआईए ने जम्मू कश्मीर में कई ठिकानों पर की छापेमारी

  •  
  • Publish Date - March 18, 2023 / 11:05 AM IST,
    Updated On - March 18, 2023 / 11:05 AM IST

श्रीनगर, 18 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने आतंकवादी वित्तपोषण से जुड़े मामले में शनिवार सुबह कई ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिलों में कई परिसरों की तलाशी ली गई।

अधिकारियों के मुताबिक, जिन लोगों के ठिकानों पर छापे मारे गए, उनमें सरजन बरकटी के रिश्तेदार भी शामिल हैं। बरकटी 2016 में घाटी की सड़कों पर हुए प्रदर्शनों के दौरान सुर्खियों में आया था।

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने एसआईए अधिकारियों का सहयोग किया।

उन्होंने कहा कि यह छापेमारी आतंकवादी वित्तपोषण से जुड़े एक मामले में जारी जांच का हिस्सा थी।

भाषा पारुल अमित

अमित