सिद्धरमैया ने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

सिद्धरमैया ने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

सिद्धरमैया ने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: September 17, 2020 12:35 pm IST

बेंगलुरु, 17 सितम्बर (भाषा) कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के युवाओं ने 17 सितम्बर को ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है, क्योंकि पिछले छह महीने में 14 करोड़ लोगों ने कथित तौर पर अपनी नौकरियां खो दी हैं।

टिवटर के जरिये सिद्धरमैया ने देश में नौकरी जाने का आरोप लगाते हुए मोदी पर निशाना साधा।

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘पिछले छह महीनों में दो करोड़ से अधिक वैतनिक नौकरियां और 12 करोड़ समग्र रोजगार गए हैं। नरेंद्र मोदी सरकार के फैसलों के कारण बेरोजगारी दर 45 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है।’’

 ⁠

सिद्धरमैया ने ‘हैशटैग’ ‘नेशनल अनइम्प्लायमेंट डे’ चलाते हुए कहा, ‘‘उनकी उपलब्धि का सम्मान करने के लिए, निराश बेरोजगार युवाओं ने इस दिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की ‘‘इस ‘नेशनल अनइम्प्लायमेंट डे’ पर इस संकट को दूर करने के लिए पर्याप्त नौकरियों का सृजन किया जाए।’’

सिद्धरमैया ने कहा कि यह संकट ऐसी समस्याएं उत्पन्न करेगा जिससे भारत के युवाओं के कीमती वर्ष बर्बाद होंगे।

सिद्धरमैया के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा ने विधानसभा में विपक्ष के नेता से कहा कि वह ‘अपनी आरामदायक नींद’ से जागें और देखें कि कोविड-19 से दुनिया तबाह हो गई है।

भाजपा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अपनी ‘आरामदायक नींद’ से जागें और चारों ओर देखें। आप देखेंगे कि कोविड-19 महामारी से दुनिया तबाह हो गई है। आप अपनी पार्टी के युवा राहुल गांधी की बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्यों जिम्मेदार ठहरा रहे हैं?’’

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में