जयपुर, चार सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों के सरलीकरण से आम आदमी को राहत मिलेगी और छोटे व्यवसायों को समर्थन मिलेगा।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी सरकार का यह फैसला मध्यमवर्गीय देशवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे आम आदमी को राहत मिलेगी और छोटे व्यवसायों को समर्थन मिलेगा।’’
राठौड़ ने कहा कि इन बदलावों से आम नागरिकों का जीवन बेहतर होगा और व्यापार करना आसान बनेगा, विशेषकर छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को इससे मदद मिलेगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने इन बदलावों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जीवन रक्षक दवाइयों के साथ-साथ पहले से पैक और लेबल वाले छेना या पनीर, सभी प्रकार की भारतीय ब्रेड, चपाती, पराठा आदि उत्पादों पर से जीएसटी हटाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘जहां एक ओर महंगी वस्तुओं पर कर स्लैब बढ़ाया गया है, वहीं दूसरी ओर मध्यम वर्ग को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कई आवश्यक वस्तुओं को कर-मुक्त किया गया है।’’
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल बातें करती है, जबकि गरीबों के लिए कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
उन्होंने कहा, ‘‘गरीबी हटाने का नारा देने वाली कांग्रेस ने वास्तव में गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। अशोक गहलोत स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस विषय को गंभीरता से नहीं उठाया। कांग्रेस ने तो वैट (मूल्य वर्धित कर) की दरों को 36 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था और आमजन को भ्रमित करने का काम किया था।’’
भाजपा नेता ने दावा किया कि महंगाई पर नियंत्रण मोदी सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत में जहां 2014 में महंगाई दर 9.8 प्रतिशत थी, वह अब 2025 में घटकर 2.1 प्रतिशत रह गई है। जब पूरी दुनिया महंगाई से जूझ रही है, तब भारत में महंगाई पर अंकुश लगाना मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है।’’
भाषा पृथ्वी खारी
खारी