दिल्ली में विमान का ईंधन चोरी करने के मामले में छह गिरफ्तार

दिल्ली में विमान का ईंधन चोरी करने के मामले में छह गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 07:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) तेल एवं गैस कंपनी की पाइपलाइन से भारी मात्रा में ईंधन चोरी करने और इसे राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों पर बेचने के आरोप में एक गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय धवन, मुकेश कुमार, समय पाल, अवलेश, हिमांशु और संजय को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा टीम ने गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में एक तेल एवं गैस कंपनी की आपूर्ति पाइपलाइनों से पेट्रोल, डीजल और विमानन तेल की चोरी में शामिल गिरोह के बारे में कई शिकायतें मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) भीष्म सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि ईंधन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य चोरी किया गया तेल बेचने निहाल विहार इलाके में आने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि इसके बाद निहाल विहार स्थित निलोठी के गोदाम में जब आरोपी टैंकर लेकर पहुंचे तो उन्हें पकड़ लिया गया।

भाषा शफीक आशीष

आशीष