राउरकेला के समीप एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त, छह लोग घायल

राउरकेला के समीप एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त, छह लोग घायल

राउरकेला के समीप एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त, छह लोग घायल
Modified Date: January 10, 2026 / 10:12 pm IST
Published Date: January 10, 2026 10:12 pm IST

राउरकेला/भुवनेश्वर, 10 जनवरी (भाषा) राउरकेला के पास नौ सीट वाला एक निजी विमान शनिवार को आपातकालीन स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम छह लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर जलदा में हुई जब उड़ान योजना के तहत संचालित विमान भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था।

खुले इलाके में उतरने से पहले चालक दल ने पास के हवाई अड्डे पर ‘मेडे’ कॉल जारी की थी।

 ⁠

ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री बी बी जेना ने पत्रकारों को बताया, ‘यात्रियों को ले जा रहा नौ सीट वाला एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना राउरकेला से लगभग 10 किलोमीटर दूर जलदा में हुई। ईश्वर की कृपा से यह बड़ा हादसा नहीं है।’

भुवनेश्वर में विमानन निदेशालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘विमान में सवार सभी छह लोगों (दो पायलट और चार यात्री) को राउरकेला के जेपी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पांच लोगों की हालत स्थिर है जबकि एक व्यक्ति निगरानी में है।’

विमान दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) के निदेशक प्रसन्ना प्रधान ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की एक टीम राउरकेला के लिए रवाना हो चुकी है।

प्रधान ने कहा, ‘मेडे संदेश में पायलट ने बताया कि वह एक खेत में उतर रहा है।’

नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) के एक बयान में कहा गया, ‘इंडिया वन एयर का सेसना ग्रैंड सी208बी विमान वीटी-केएसएस अपराह्न लगभग 12:25 बजे भुवनेश्वर से उड़ान रवाना हुआ। दोपहर 13:14 बजे चालक दल ने राउरकेला एटीसी को ‘मे डे’ की सूचना दी और अपराह्न 13:20 बजे कंसोर के पास एक खुले क्षेत्र में आपातकालीन लैंडिंग की।’

राउरकेला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नितेश वधवानी ने घायल यात्रियों की पहचान सुसंता कुमार बिस्वाल, अनीता साहू, सुनील अग्रवाल और सबिता अग्रवाल के रूप में की है। पायलट कैप्टन नवीन और कैप्टन तरुण भी घायल हुए हैं, जिनमें से कैप्टन नवीन को सिर में चोट आई है।

संबलपुर के दौरे पर गए मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने संबंधित अधिकारियों को यात्रियों, पायलट और अधिकारियों को राज्य की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राउरकेला में हुए विमान हादसे के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। भगवान जगन्नाथ की कृपा से सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की खबर से मुझे राहत मिली है। मैंने निर्देश दिया है कि इस घटना में घायल लोगों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएं। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैं भगवान श्री जगन्नाथ से सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

एक स्थानीय निवासी ने कहा, ‘‘मैंने विमान को हवा में असंतुलित अवस्था में देखा पाया और फिर वह एक जोरदार आवाज के साथ नीचे गिर गया। गिरने से पहले वह एक सागौन के पेड़ से टकराया।’’

वाणिज्य एवं परिवहन विभाग की प्रधान सचिव उषा पाधी ने कहा कि नागरिक उड्डयन निदेशालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और विमान के निचले हिस्सों में से एक हिस्सा भी टूटकर गिर गया।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में