मणिपुर में छह उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

मणिपुर में छह उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 11:14 AM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 11:14 AM IST

इंफाल, 21 मई (भाषा) मणिपुर में सुरक्षा बलों ने विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के छह उग्रवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) के तीन सदस्यों को काकचिंग जिले के लांगमेइदोंग, एलांगखांगपोकपी और काकचिंग निंगथौ परेंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

सुरक्षा बलों ने थौबल के लांगथबल खुनौ से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (तैबंगनबा) के एक सक्रिय सदस्य, इंफाल पूर्व के सावोमबंग क्षेत्र से प्रतिबंधित केसीपी (अपुनबा) समूह के एक सदस्य और इंफाल पश्चिम के लामलोंगेई सबल लेईकाई से केसीपी-पीएससी (पोलित ब्यूरो स्टेंडिंग कमेटी) के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये गिरफ्तारियां सोमवार और मंगलवार को की गईं।

उन्होंने बताया कि उनके पास से पिस्तौल, राइफल और बम सहित हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।

भीषा यासिर मनीषा

मनीषा