अहमदाबाद विमान दुर्घटना : बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की छह और बीएसएफ की दो टीम रवाना

अहमदाबाद विमान दुर्घटना : बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की छह और बीएसएफ की दो टीम रवाना

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 04:51 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 04:51 PM IST

अहमदाबाद, 12 जून (भाषा) अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने बाद मौके पर बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ)की छह टीम और सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) की दो टीम मौके पर भेजी गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल की दो टीम अहमदाबाद हवाई अड्डे के निकट घटनास्थल पर पहुंच गई हैं, जबकि चार अन्य टीम भी वहां पहुंच रही हैं।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के फ्रंटियर मुख्यालय से दो टीम भी दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं।

हवाई अड्डे को सुरक्षा प्रदान करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान,स्थानीय अग्निशमन और पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचने वाले शुरुआती बचावकर्मियों में शामिल हैं।

लंदन के गैटविक जा रही एअर इंडिया की उड़ान (एआई171) अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपराह्न करीब 1:40 बजे उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में चालक दल सहित 242 लोग सवार थे और हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

भाषा धीरज माधव

माधव

ताजा खबर