असम में याबा टैबलेट के साथ तस्कर गिरफ्तार

असम में याबा टैबलेट के साथ तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 23, 2025 / 10:53 AM IST,
    Updated On - November 23, 2025 / 10:53 AM IST

गुवाहाटी, 23 नवंबर (भाषा) असम में एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की याबा टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दी।

शर्मा ने कहा कि यह अभियान दक्षिण सलमारा जिले में संचालित किया गया। शर्मा ने शनिवार शाम को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मिली एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दक्षिण सलमारा पुलिस ने एक ठिकाने पर छापा मारा और वहां से 51 लाख रुपये कीमत की 10,200 याबा टैबलेट जब्त कीं।’’

याबा टैबलेट भारत में गैर-कानूनी हैं क्योंकि इसमें मेथामफेटामीन होता है, जो एक मादक पदार्थ है।

भाषा अमित संतोष

संतोष