गुवाहाटी, छह जनवरी (भाषा) असम के नगांव जिले में मादक पदार्थों का एक संदिग्ध तस्कर उस वक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जब वह गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नगांव के पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि एक सूचना के आधार पर जिला पुलिस के मादक पदार्थ निरोधक दस्ते ने बुधवार रात को रुपोहीहाट थाना अंतर्गत अभियान चलाया। आरोपी डकैती के कम से कम तीन मामलों में वांछित था और वह मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करने का प्रयास कर रहा था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ पुलिस दल को देखते ही, उसने पहले पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके और फिर भागने की कोशिश की। उसका पीछा किया गया और इस बार उसने पुलिसकर्मियों पर डंडे से वार किया। इसके बाद उसे भागने से रोकने के लिए पैर में गोली मारी गयी।’’
आरोपी का गौहाटी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष मई में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के सत्ता में आने के बाद से अपराधियों के हिरासत से बचने या गिरफ्तारी से बचने के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोलियों में कुल 32 आरोपी मारे गए हैं और कम से कम 60 घायल हो गए हैं।
गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं पर विपक्ष ने गंभीर प्रश्न खड़े किए हैं।
भाषा
शोभना अविनाश
अविनाश शाहिद
शाहिद