24 जून से 25 जून तक स्नैपडील का एंड ऑफ सीज़न सेल

24 जून से 25 जून तक स्नैपडील का एंड ऑफ सीज़न सेल

24 जून से 25 जून तक स्नैपडील का एंड ऑफ सीज़न सेल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: June 24, 2017 11:31 am IST

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी स्नैपडील 24 जून से 25 जून तक एंड ऑफ सीज़न सेल लेकर आइ है. कंपनी फैशन अपैरल पर 80 फीसदी और अन्य सामानों पर भी लुभावने ऑफर दे रही है। इसके अलावा हेल्थ, इलेक्ट्रॉनिक्स और कॉस्मेटिक समेत कई अन्य प्रॉडक्ट्स पर भी भारी छूट मिल रही है। 

स्पाइकर और किलर जैसे अपैरल ब्रैंड पर कंपनी 40 फीसदी तक की छूट दे रही है, वहीं फुटवेयर्स के अलग-अलग ब्रैंड्स पर कंपनी 40-70 फीसदी तक का ऑफर दे रही है। हैंडबैग-वॉलिट्स और फैशन ज्वूलरी पर भी कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा अनबॉक्स मॉनसून डील के तहत स्नैपडील स्किन केयर ब्रैंड्स हिमालया, ओले जैसे ब्रैंड्स पर 25 फीसदी तक का छूट दे रहा है। हेल्थ प्रॉडक्ट जैसे ग्लूकोज मॉनिटर आदि पर भी कंपनी अच्छी-खासी छूट ऑफर कर रही है।

 ⁠

लेखक के बारे में