कर्नाटक के पूर्व मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत वापस लेंगे सामाजिक कार्यकर्ता

कर्नाटक के पूर्व मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत वापस लेंगे सामाजिक कार्यकर्ता

  •  
  • Publish Date - March 7, 2021 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

बेंगलुरू, सात मार्च (भाषा) कर्नाटक में कथित तौर पर ‘सेक्स के बदले नौकरी’ कांड में रविवार को नया मोड़ आ गया, जब सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने कहा कि वह भाजपा विधायक रमेश जारकिहोली के खिलाफ पुलिस शिकायत को वापस ले लेंगे, जिस कारण विधायक को इस्तीफा देना पड़ा था।

दिनेश कल्लाहल्ली ने कहा कि वह शिकायत वापस लेंगे, क्योंकि वह जद (एस) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी द्वारा लगाए गए पांच करोड़ रुपये के सौदे के आरोपों से दुखी हैं। बहरहाल कार्यकर्ता के वकील ने कहा कि कुछ तकनीकी समस्याएं हैं, जिस कारण यह निर्णय किया गया।

इस बीच, रमेश जारकिहोली के भाई बालचंद्र जारकिहोली ने आरोप लगाया कि राज्य में बड़ा षड्यंत्र हुआ, जिसमें चार टीम जारकिहोली को ‘बदनाम’ करने और पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा को निशाना बनाने में लगी हुई है।

मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उनके भाई और एक महिला के कथित वीडियो से ‘‘छेड़छाड़’’ की गई है।

कार्यकर्ता ने जारकिहोली पर आरोप लगाया था कि उन्होंने महिला को कर्नाटक विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में नौकरी देने के बहाने उसका यौन उत्पीड़न किया।

संवाददाताओं से बात करते हुए कल्लाहल्ली ने कहा, ‘‘कुमारस्वामी के आरोपों से मैं काफी व्यथित हूं कि मैंने पांच करोड़ रुपये का सौदा किया। इसलिए मैंने शिकायत वापस लेने का फैसला किया है।’’

भाषा नीरज नीरज दिलीप

दिलीप