Rajasthan News : BJP विधायक बाल मुकुंदाचार्य के योगी एक्शन के समर्थन में उतरी मुस्लिम महिला, कह दी दिल छूने वाली बात, जानें ऐसा कहा..

BJP विधायक बाल मुकुंदाचार्य के योगी एक्शन के समर्थन में उतरी मुस्लिम महिला!Some Muslim people came out in support of BJP MLA Bal Mukundacharya

  •  
  • Publish Date - December 6, 2023 / 02:50 PM IST,
    Updated On - December 6, 2023 / 02:50 PM IST

Some Muslim people came out in support of BJP MLA Bal Mukundacharya

Some Muslim people came out in support of BJP MLA Bal Mukundacharya : जयपुर। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। अब तक के रुझानों में मध्य प्रदेश में भाजपा 166 पार पहुंच गई है और राजस्थान में भी बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा जीतती दिख रही है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस भारी बहुमत हासिल किया है। राजस्थान में बीजेपी की जीत के अगले ही दिन एक दिन से भाजपा के प्रत्या​शी एक्शन मोड पर आ गए है। इसका एक उदाहरण वीडियो के तौर पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

read more : Ram Mandir Invitation : क्रिकेट जगत की इन दो हस्तियों के पास पहुंचा रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण, 22 जनवरी को कार्यक्रम में पहुंचेंगे अयोध्या 

बता दें कि जयपुर जिले की हवामहल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य 600 वोटो से चुनाव जीत गए है। उन्होंने कांग्रेस के आरआर तिवारी को 600 मतो हराया है। जीत के बाद बालमुकुंद के समर्थकों ने और अन्य दलों के प्रत्शीयों ने जीत बधाई दी। जीत के बाद बालमुकुंद को जीत की बधाई देने के लिए काफी तादात में समर्थन उनके पास पहुंचे। जैसे वह जीते तो उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में नॉनवेज के ढेले हटाने का अभियान चला दिया।

बाल मुकुंदाचार्य जयपुर के कालवाड़ रोड पर स्थित हाथोज धाम के महंत हैं। वे पहली बार ही चुनाव मैदान में उतरे थे। उन्होंने जीत हासिल कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा काम करना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने जनता के बीच जाकर अधिकारी को कॉल किया और कहा कि तत्काल प्रभाव से सभी नॉनवेज के ठेले उनके क्षेत्र से हट जाने चाहिए नहीं तो वह खुद अधिकारी के कार्यालय में जाकर पूरी रिपोर्ट लेंगे।

 

बीजेपी विधायक मुकुंदाचार्य के समर्थन में उतरे कुछ मुस्लिम लोग

बता दें कि अब मुकुंदाचार्य के समर्थन में कुछ मुस्लिम लोग भी आए हैं। एक मुस्लिम महिला ने कहा कि बालमुकुंद के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। महिला ने कहा, ”मैं सभी मुस्लिम भाइयों से गुजारिश करूंगी कि बालमुकुंद के बारे में जो गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं उन पर ध्यान न दें। किसी की भी गोश्त की दुकान, होटल या ठेला बंद नहीं होगा। उन्होंने सिर्फ अवैध तरीके से चलाई जा रही दुकानों पर एक्शन लेने की बात कही है। और ऐसा तो हमारे संविधान में भी लिखा है। हम लोग अल्लाह से डरने वाले लोग हैं। हमें किसी और से डरने की जरूरत नहीं है। बेमतलब की अफवाहों को इग्नोर करें। किसी भी मुस्लिम भाई के साथ दोगलापन नहीं होगा।”

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें