संतकबीरनगर में बेटे ने की मां की हत्या, गिरफ्तार

संतकबीरनगर में बेटे ने की मां की हत्या, गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 17, 2022 / 05:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

संत कबीरनगर (उप्र) 17 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटे द्वारा मां की हत्या किये जाने का मामला रविवार को सामने आया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नगर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने बताया कि मेहदावल थाना क्षेत्र के एकला शुक्‍ल गांव में प्रमोद शुक्‍ला (32) ने अपनी मां विमला देवी (70) की चाकू मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक शराब पीने का आदी था और उसकी पत्नी उसके इसी लत की वजह से नाराज होकर अपने मायके चली गई थी।

कुमार ने बताया कि पत्नी को बुलाने को लेकर प्रमोद का उसकी मां से विवाद हुआ और उसने गुस्से में मां पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और विमला देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन