नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचीं सोनिया गांधी

नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचीं सोनिया गांधी

  •  
  • Publish Date - July 21, 2022 / 12:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए यहां स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचीं।

गांधी (75) ‘जेड प्लस’ सुरक्षा घेरे के बीच दोपहर के समय मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर विद्युत लेन में स्थित संघीय जांच एजेंसी के मुख्यालय पहुंचीं।

हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं गांधी ने मास्क पहन रखा था और उनके बेटे राहुल गांधी व बेटी प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं।

दिल्ली पुलिस ने गांधी के जनपथ स्थित आवास और ईडी कार्यालय के बीच एक किलोमीटर के रास्ते पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात कर रखा है। इलाके के आसपास यातायात पर पाबंदी है।

पार्टी ने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई की आलोचना की है और इसे ”राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया है।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत