Sonipat Double Murder Case: पेशी में जा रहे बाप-बेटे की गोली मारकर बेरहमी से हत्या.. बदमाशों ने बाइक से गिराकर बरसाई अंधाधुन गोलियां, मची सनसनी..

वारदात को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो गाड़ी हाईवे की रेलिंग से जा टकराई और उसका टायर फंस गया। गाड़ी को वहीं छोड़कर तीनों आरोपी थाना कलां की दिशा में भाग निकले। सामने से आ रहे तुर्कपुर निवासी सुरेश की बाइक रोककर हथियारों के बल पर छीन ली और फरार हो गए।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 10:14 AM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 10:15 AM IST

Sonipat Double Murder Case || Image - IBC24 News

HIGHLIGHTS
  • स्कॉर्पियो सवार बदमाशों का ताबड़तोड़ हमला
  • पिता-पुत्र की मौके पर मौत
  • पुरानी रंजिश में की गई हत्या

Sonipat Double Murder Case: सोनीपत: हरियाणा में एक बार फिर से अपराधियों ने खून की होली खेली है। बदमाशों ने सोनीपत के खरखौदा के थाना कलां चौक के पास नेशनल हाईवे-334बी पर शुक्रवार को उस वक्त दहशत फैल गई जब स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पिता-पुत्र अदालत में पेशी पर जा रहे थे, तभी हमलावरों ने पीछा कर पहले उनकी बाइक को टक्कर मारी और फिर नीचे गिरते ही उन पर गोलियां बरसा दीं।

फ़िल्मी स्टाइल में दिया वारदात को अंजाम

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मोहित के दादा बुधराम ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा व पोता शुक्रवार सुबह सोनीपत अदालत में जाने के लिए निकले थे। वह भी उनके साथ बाइक पर थे। वह थाना कलां चौक पर पहुंचकर बाइक से उतर गए। उसी दौरान अचानक सामने से आई स्कार्पियो ने मोहित की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मोहित और धर्मबीर पुल से नीचे सर्विस लेन पर जा गिरे। तभी स्कार्पियो से उतरे खरखौदा निवासी राहुल, हुमायुपुर (रोहतक) निवासी मनीष और एक अन्य ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने करीब 15 गोलियां दागीं।

Sonipat Double Murder Case: बुधराम ने बताया कि वर्ष 2020 में खरखौदा के नितिन सैनी की हत्या के मामले में मोहित का नाम आने के बाद से ही नितिन का परिवार रंजिश रखे थे। पिछले साल 29 अक्तूबर को भी नितिन के परिवार के राहुल ने अपने साथियों सन्नी और अंकुश के साथ मिलकर मोहित पर हमला किया था जिसमें मोहित को गोली लगी थी। तीनों तब गिरफ्तार हुए थे। कुछ समय बाद वे राजीनामा के बहाने मोहित के संपर्क में आने लगे थे। दादा का कहना है कि उसी रंजिश के चलते इस बार उन्होंने पिता-पुत्र की हत्या की साजिश रची।

हमलावरों की गाड़ी रेलिंग से टकराई

वारदात को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो गाड़ी हाईवे की रेलिंग से जा टकराई और उसका टायर फंस गया। गाड़ी को वहीं छोड़कर तीनों आरोपी थाना कलां की दिशा में भाग निकले। सामने से आ रहे तुर्कपुर निवासी सुरेश की बाइक रोककर हथियारों के बल पर छीन ली और फरार हो गए।

इन्हें भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ी शिक्षक भर्ती की फाइल, वित्त विभाग ने दी 5000 पदों को भरने की मंजूरी, अब जल्द ही शुरू होगी प्रक्रिया 

जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों का ट्रासंफर, तीन थानों के प्रभारी बदले, आदेश जारी करने वाले SP का भी तबादला

Q1. सोनीपत डबल मर्डर केस में कौन मारे गए?

A1. खरखौदा के धर्मबीर और उनके बेटे मोहित की गोली मारकर हत्या की गई।

Q2. हमला कब और कहाँ हुआ?

A2. शुक्रवार को थाना कलां चौक, नेशनल हाईवे-334बी पर यह वारदात हुई।

Q3. हत्या के पीछे क्या वजह बताई जा रही है?

A3. पुलिस के अनुसार, यह हत्या 2020 के नितिन सैनी मर्डर केस की पुरानी रंजिश में हुई।