सोनू सूद से प्रशंसक ने मांगी बीजेपी की विधानसभा टिकट, देखें हाथ जोड़ते हुए क्या कहा सोनू ने

सोनू सूद से प्रशंसक ने मांगी बीजेपी की विधानसभा टिकट, देखें हाथ जोड़ते हुए क्या कहा सोनू ने

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 02:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

मुंबई। लॉकडाउन के दौरान बसों के जरिए हजारों प्रवासी मजदूरों को देश के विभिन्न राज्यों से अपने घर पहुंचाकर सोनू सूद ने गरीबों के मसीहा की इमेज बना ली है।

देश में गरीबों को अब किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो उसके मन में एक बार सोनू सूद का नाम जरुर आता है। अब इस लिस्ट में कुछ पार्टी की टिकट मांगने वाले लोग भी जुड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें- इंडोनेशियाई गश्ती जहाज ने आर्थिक क्षेत्र में चीन के जहाज का विरोध क…

दरअसल, अंकित नाम के एक शख्स ने सोनू सूद को ट्वीट कर कहा कि सर इस बार हमें बिहार के ( भागलपुर ) से विधानसभा चुनाव लड़ना हैं ! और जीत कर सेवा करना है, बस सोनू सर आप सिर्फ मुझे #भाजपा से #टिकट दिला दो, @SonuSood Sir

ये भी पढ़ें-दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा के मुद्दों पर व्यवहारिक दृष्टिकोण…

इस पर सोनू सूद ने भी बेहद दिलचस्प जवाब दिया, सोनू ने रिप्लाई करते हुए कहा कि – बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के इलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">बस, ट्रेन और
प्लेन की टिकट के इलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई।
<a
href="https://t.co/qULDxegoLW">https://t.co/qULDxegoLW</a></p>&mdash;
sonu sood (@SonuSood) <a
href="https://twitter.com/SonuSood/status/1306227918687752192?ref_src=twsrc%5Etfw">September
16, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>