सोरेन ने केंद्र से खनन कंपनियों का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये जारी करने की मांग की |

सोरेन ने केंद्र से खनन कंपनियों का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये जारी करने की मांग की

सोरेन ने केंद्र से खनन कंपनियों का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये जारी करने की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : August 9, 2022/1:19 am IST

जमशेदपुर (झारखंड), आठ अगस्त (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को केंद्र से खनन कंपनियों का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये जारी करने को कहा ताकि इस धन का इस्तेमाल राज्य के सर्वांगीण विकास में किया जा सके।

सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अध्यक्ष निर्मल महतो की 35वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्टील सिटी में थे।

सोरेन ने कहा कि खनिज संपन्न झारखंड देश भर में खनिज उपलब्ध कराता रहा है लेकिन राज्य पर्याप्त रॉयल्टी से वंचित है।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि खनन कंपनियों के पास एक लाख छत्तीस करोड़ रुपये बकाया हैं और केंद्र सरकार से इसे जारी करने का आग्रह किया ताकि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए धन का उपयोग किया जा सके।

कदमा इलाके के उलियान में एक सभा को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि राज्य सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहा है और राज्य सरकार किसान समुदाय के हित में काम कर रही है।

भाषा सुरभि धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)