Sourav Ganguly की BCCI से छुट्टी पर TMC का बड़ा हमला, कहा- बीजेपी ने निकाली भड़ास और…

Sourav Ganguly : रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। अब गांगुली के जाने के बाद बोर्ड अध्यक्ष की कमान संभालेंगे

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नई दिल्ली।  Sourav Ganguly news :  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से लगभग सौरव गांगुली की छुट्टी मानी जारी ही है। वहीं नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी रोजर बिन्नी को मिल सकता है। खबर है कि बोर्ड के अलग-अलग पदों पर चुनाव होना है लेकिन कहा यह जा रहा है कि नए अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध ही निकल जाएंगे। बता दें कि रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। अब गांगुली के जाने के बाद बोर्ड अध्यक्ष की कमान संभालेंगे।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़ें :  मशहूर फिल्मकार का निधन, ढेर सारी ऐतिहासिक फिल्मों का किया निर्माण, जीते थे कई इंटरनेशनल अवार्ड

Sourav Ganguly news :  इधर सौरव गांगुली की बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से छुट्टी होने की खबरों के बीच नया सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान को बीजेपी ने ‘अपमानित करने की कोशिश’ ऐसा इसलिए क्योंकि गांगुली को अपनी पार्टी में शामिल करने में विपक्ष रहे।

यह भी पढ़ें :  संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई तीन किशोरियां, 3 महिला आरक्षी पर गिरी गाज, निलंबित…

तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा ने ही यह खबर फैलाई थी कि गांगुली गांगुली पार्टी में शामिल होंगे। इसी क्रम में टीएमसी के सांसद डॉक्टर शांतनु सेन ने कहा कि यह बिल्कुल साफ है कि राजनीतिक प्रतिशोध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने बेटे जय शाह दूसरे कार्यकाल के लिए बीसीसीआई के सचिव पद पर बने रह सकते हैं, लेकिन गांगुली अध्यक्ष पद पर ऐसा नहीं कर सकते।

Sourav Ganguly news :  दूसरी ओर हालांकि भाजपा ने टीएमसी के सभी आरोपों को गलत बताया है। कहा कि उन्होंने कभी ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से लोकप्रिय गांगुली को पार्टी में शामिल करने की कोशिश नहीं की। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ‘हमें नहीं पता कि भाजपा ने सौरव गांगुली को पार्टी में शामिल करने की कोशिश कब की। सौरव गांगुली एक दिग्गज क्रिकेटर हैं। कुछ लोग अब बीसीसीआई में बदलाव पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। फिलहाल इस पर राजनीति करना बंद करें।

और भी है बड़ी खबरें…