Iqra Hasan Latest Viral Video || Image- Iqra Hasan facebook
Iqra Hasan Latest Viral Video: नई दिल्ली: राज्यसभा में कल यानी सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच उस समय तीखी नोंकझोंक हुई, जब नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निवार्चन आयोग के खिलाफ विपक्षी दलों के प्रदर्शन का मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन उच्च सदन के नेता जेपी नड्डा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह सदन के मौजूदा कार्य से संबंधित नहीं है।
Iqra Hasan Latest Viral Video: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मुद्दे पर उच्च सदन में हंगामा जारी रहा और बैठक पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। दोपहर दो बजे जब सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो मणिपुर बजट और मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा शुरू हुई।
विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ सोमवार को संसद भवन परिसर से मार्च निकाला। हालांकि पुलिस ने उन्हें संसद मार्ग पर ही रोक दिया तथा बाद में हिरासत में ले लिया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कई विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए नेताओं को संसद मार्ग थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने उन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया।
Iqra Hasan Latest Viral Video: इस मार्च में शामिल समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा हसन का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो आ रहा है। वः मीडिया के पूछे गये सवालों का जवाब दे रही थी। इकरा हसन ने साफतौर पर कहा कि, एसआईआर का फैसला सरकार को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र उनकी सबसे प्यारी चीज है और इसे बचाने वह किसी भी हद तक जा सकते है।
हम चाहते हैं कि लोकतंत्र की हत्या वोटों की चोरी बंद हो और SIR को वापस लिया जाए।#IqraHasan#votechoriexposed @AnilYadavmedia1 @JaikyYadav16 pic.twitter.com/oAP9nwvGlh
— MadhurYadav (@MadhurYadav214) August 11, 2025