बिजली संबंधी विवादों के निपटारे के लिए टीपीडीडीएल, डीएसएलएसए की विशेष लोक अदालत

बिजली संबंधी विवादों के निपटारे के लिए टीपीडीडीएल, डीएसएलएसए की विशेष लोक अदालत

  •  
  • Publish Date - August 21, 2022 / 09:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) बिजली वितरण कंपनी ‘टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड’ (टीपीडीडीएल) और दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रविवार को यहां बिजली संबंधी विवादों और मामलों का मौके पर निपटारा करने के लिए ‘विशेष लोक अदालत’ का आयोजन कर रहे हैं।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि रोहिणी के सेक्टर-3 स्थित टीपीडीडीएल कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होने वाली लोक अदालत में सीधे बिजली चोरी और बिजली कटने के मामलों को उठाया जाएगा।

जो मामले या तो किसी भी अदालत में लंबित हैं या अभी दायर किए जाने हैं, उन पर लोक अदालत में सुनवाई होगी। प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग लोक अदालत में शामिल होना चाहते हैं वे व्यक्तिगत रूप से या अधिकृत पत्र वाले प्रतिनिधियों के माध्यम से लोक अदालत में शामिल हो सकते हैं।

भाषा सुरभि गोला

गोला