उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र तीन और चार नवंबर को

उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र तीन और चार नवंबर को

  •  
  • Publish Date - October 19, 2025 / 06:32 PM IST,
    Updated On - October 19, 2025 / 06:32 PM IST

देहरादून, 19 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड राज्य की स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाला राज्य विधानसभा का विशेष सत्र तीन और चार नवंबर को देहरादून में आयोजित किया जाएगा।

राज्य विधानसभा सचिवालय द्वारा रविवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई, जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का वर्ष 2025 का ‘विशेष सत्र’ तीन और चार नवंबर को आहूत किया गया है।

नौ नवंबर 2000 को गठित उत्तराखंड राज्य इस वर्ष अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है।

भाषा दीप्ति खारी

खारी