SpiceJet Crew Slapping Case: एयरपोर्ट पर नया थप्पड़ कांड.. अब CISF के जवान को इस महिला ने जड़ा जोरदार चांटा, सामने आई ये बड़ी वजह, देखें Video..
जयपुर एयरपोर्ट पर हुई घटना को लेकर स्पाइसजेट के प्रवक्ता का बयान भी सामने आया है। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही कहा कि एयरपोर्ट में प्रवेश करने के लिए हमारी महिला सुरक्षा स्टाफ के पास वैध पास था, जो नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा जारी किया गया था।
SpiceJet Crew slapped CISF jawan Live Video स्पाइस जेट क्रू की जवान से बदसलूकी
SpiceJet Crew slapped CISF jawan Live Video: जयपुर: राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के एसआई को थप्पड़ मार दिया। महिला क्रू मेंबर के बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था। कुछ देर हुई बहस के बाद महिला ने एसआई को थप्पड़ जड़ दिया। इसे लेकर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट की क्रू मेंबर अनुराधा रानी सुबह चार बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। उसने बिना सिक्योरिटी जांच के अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन एएसआई गिरिराज प्रसाद ने उसे रोक दिया और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा। इस पर अनुराधा ने महिला स्टाफ नहीं होने की बात कहकर स्क्रीनिंग कराने से मना कर दिया।
Anuradha Rani, a food supervisor with @flyspicejet was entering airport through “vehicle gate” when ASI Giriraj Prasad stopped her
She argued with entire staff & then slapped Mr. Prasad hard
Now shamefully, SJ is making it a case of sexual harrassment #BoycottSpiceJet pic.twitter.com/khWHWyVCAU
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) July 11, 2024
SpiceJet Crew slapped CISF jawan: इसके बाद एएसआई गिरिराज ने एयरपोर्ट कंट्रोल के अधिकारियों को वायरलेस पर सूचना देकर महिला स्टाफ भेजने के लिए कहा। इस पर अनुराधा नाराज हो गई और एएसआई से बहस करने लगी। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि अनुराधा ने एएसआई गिरिराज को थप्पड़ मार दिया। इससे एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर हंगामा हो गया। सीआईएसएफ के अधिकारी और अन्य भी मौके पर पहुंच गए। एएसआई गिरिराज प्रसाद ने आरोपी स्पाइस जेट की क्रू मेंबर अनुराधा के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
SpiceJet Crew slapped CISF jawan Live Video: जयपुर एयरपोर्ट पर हुई घटना को लेकर स्पाइसजेट के प्रवक्ता का बयान भी सामने आया है। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही कहा कि एयरपोर्ट में प्रवेश करने के लिए हमारी महिला सुरक्षा स्टाफ के पास वैध पास था, जो नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा जारी किया गया था। सीआरपीएफ के जवान द्वारा महिला सदस्य के साथ गलत भाषा का प्रयोग किया गया। साथ ही उससे ड्यूटी के बाद मिलने के लिए भी कहा गया। हम अपनी महिला कर्मचारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के इस गंभीर मामले में कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है। हम अपने कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़े हैं, उसा पूरा समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
SpiceJet Spokesperson says, “Today, an unfortunate incident occurred at Jaipur Airport involving a SpiceJet female security staff member and a male CISF personnel. While escorting a catering vehicle at the steel gate, our female security staff member, who had a valid airport… pic.twitter.com/awWnAnDkMm
— ANI (@ANI) July 11, 2024

Facebook



