Sri Lanka PM India Visit
#WATCH | श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या अपनी पहली भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची हैं। अपनी यात्रा के दौरान, वे प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात करेंगी। pic.twitter.com/3rV9c3gWFU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2025
Sri Lanka PM India Visit: हरिनी अमरसूर्या का यह दौरा कई मायनों में खास है। वे दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हिंदू कॉलेज की पूर्व छात्रा रह चुकी हैं, जहां उन्होंने वर्ष 1991 से 1994 के बीच समाजशास्त्र में बीए ऑनर्स की पढ़ाई की थी। अब एक प्रधानमंत्री के रूप में कॉलेज लौटना न केवल उनके लिए गर्व का क्षण है, बल्कि पूरे कॉलेज समुदाय के लिए भी सम्मान की बात है। इसी विशेष अवसर पर हिंदू कॉलेज ने समाजशास्त्र लैब को उनके नाम समर्पित किया है, जिसका उद्घाटन वह स्वयं करेंगी।
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि यह ऐतिहासिक पल है जब किसी पूर्व छात्रा ने इतनी ऊंचाई हासिल की और अब अपने पुराने संस्थान में विशेष अतिथि के रूप में लौट रही हैं। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा उन्हें कॉलेज की नई सुविधाओं, पाठ्यक्रमों और नवाचारों से भी अवगत कराया जाएगा। वे उस कक्षा का भी दौरा करेंगी, जहां उन्होंने बतौर छात्रा अध्ययन किया था। यह क्षण निश्चित रूप से उनके लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक होगा।
हरिनी अमरसूर्या का यह दौरा केवल यहां तक सीमित नहीं है। उनके कार्यक्रम में आईआईटी दिल्ली और नीति आयोग का दौरा भी शामिल है। इन संस्थानों में वे शिक्षा, नवाचार और तकनीकी सहयोग को लेकर विचार-विमर्श करेंगी। श्रीलंका में वह शिक्षा मंत्री के रूप में भी काम कर चुकी हैं, ऐसे में इस दौरे का एक अहम उद्देश्य दोनों देशों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना है।
Sri Lanka PM India Visit: विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा से भारत और श्रीलंका के बीच बहुआयामी सहयोग को नई ऊर्जा मिलेगी। व्यापार, तकनीक, और सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में साझा हितों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। भारत के लिए यह दौरा दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के साथ मजबूत होते संबंधों का प्रतीक है, वहीं श्रीलंका के लिए यह एक भरोसेमंद साझेदार के साथ भविष्य की दिशा तय करने का अवसर।