Srinagar to Katra Vande Bharat Timings and Fare || Image- ANI News File
Srinagar to Katra Vande Bharat Timings and Fare: श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में कई बेहद महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें सबसे महत्वपूर्ण रहा चिनाब ब्रिज का लोकार्पण। दुनिया के सबसे ऊँचे पुल के उद्घाटन के साथ ही यहां से ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के निकट स्थित ‘व्यू प्वाइंट’ पर पहुंचे और उन्हें इस परियोजना के बारे में जानकारी दी गई जो कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से रेल द्वारा जोड़ने के लिए अहम है।
बहरहाल इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर और कटरा के बीच पहली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से बातचीत की। स्कूली बच्चों ने इस दौरान वंदेभारत एक्सप्रेस के सफर का आनंद भी लिया।
Flagged off Vande Bharat trains that connect Katra and Srinagar. Also had the opportunity to interact with these bright and energetic youngsters. Here are highlights from our interaction… pic.twitter.com/k0UY7ilI9Z
— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2025
#WATCH | J&K | After meeting PM Narendra Modi, a student on-board the Katra-Srinagar Vande Bharat Express, says, “… PM asked everyone what we did to be able to be here today. I told him we all participated in a painting competition, after which we got selected to come here. I… pic.twitter.com/M92ee8cRj2
— ANI (@ANI) June 6, 2025
बात इन नई रेलसेवा की करें तो यह ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) पर चलेगी, जो लगभग 190 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि, इस नई ट्रेन के शुरू होने से घाटी में सैलानियों का जमावड़ा और भी बढ़ जायेगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव कराएगी. इसका संभावित शेड्यूल इस प्रकार है:
सभी शुल्कों सहित श्रीनगर से कटरा के बीच चेयर कार का किराया 715 रुपये होगा, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपये निर्धारित किया गया है। दोनों नई वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के बाद जम्मू-कश्मीर में कुल चार वंदे भारत ट्रेनें चलने लगेंगी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में दो वंदे भारत ट्रेनें नई दिल्ली से कटड़ा के बीच चल रही हैं।
कश्मीर घाटी के कठोर मौसम को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है.इसकी कुछ मुख्य विशेषताएं हैं: