स्टालिन ने सोनिया और राहुल से मुलाकात की

स्टालिन ने सोनिया और राहुल से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 06:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

हाल ही में मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद स्टालिन की कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ यह पहली मुलाकात है। सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर यह मुलाकात हुई। इस मौके पर स्टालिन की पत्नी दुर्गावती स्टालिन भी मौजूद थीं।

इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस तमिलनाडु को मजबूत एवं समृद्ध बनाने के लिए द्रमुक के साथ मिलकर काम करती रहेगी।

उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मुझे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और दुर्गावती स्टालिन से मिलकर खुशी हुई। हम मजबूत और समृद्ध तमिलनाडु के निर्माण के लिए द्रमुक के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।’’

गौरतलब है कि गत अप्रैल में हुए तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रमुक, कांग्रेस और कुछ अन्य दलों के गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की। स्टालिन ने पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा