State governments against Waqf Board New Act || Image- IBC24 News File
State governments against Waqf Board New Act: बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर विपक्षी शासित राज्यों को बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य सरकार को केंद्र सरकार के बनाए कानूनों को लागू करने से इनकार करने का अधिकार नहीं है। अगर कोई ऐसा करता है, तो यह संविधान का उल्लंघन है और डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान का अपमान भी है।
त्रिवेदी यह बयान बेंगलुरु में आयोजित ‘संसद ध्वनि’ कार्यक्रम में दे रहे थे। कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। इस दौरान वक्फ बोर्ड से संबंधित नए कानून के प्रमुख प्रावधानों और उसके प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई।
State governments against Waqf Board New Act: गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले सहित अन्य हिस्सों में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इन हिंसक घटनाओं ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में हिंदू समुदाय अपने त्योहार मनाने के लिए भी कोर्ट की शरण लेने को मजबूर है। उन्होंने आरोप लगाया कि धुलियान इलाके में हिंदू समुदाय की दुकानों को निशाना बनाकर लूटा गया और हालात इतने बिगड़ गए हैं कि पुलिस भी उन्हें संभाल नहीं पा रही है। अब तक करीब 35 पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं।
State governments against Waqf Board New Act: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ किया है कि राज्य में वक्फ संशोधन अधिनियम को लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने अल्पसंख्यकों को भरोसा दिलाया कि उनकी संपत्ति पूरी तरह से सुरक्षित है। ममता के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे “गैरजिम्मेदाराना” करार दिया है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं और राज्य को अराजकता की ओर धकेल रही हैं।
इस पूरे मामले ने बंगाल की राजनीति में एक बार फिर तनाव और टकराव का माहौल बना दिया है। केंद्र सरकार की ओर से भी हालात पर नज़र रखी जा रही है और हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है।
आज बेंगलुरु में आयोजित ‘संसद ध्वनि’ कार्यक्रम में बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सांसद एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @Tejasvi_Surya जी नेता प्रतिपक्ष कर्नाटक विधानसभा श्री @RAshokaBJP व कई गणमान्य विधायकों पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सहभागिता का अवसर मिला।
वक़्फ़ संशोधन… pic.twitter.com/X1E1OGtECx— Dr. Sudhanshu Trivedi (@SudhanshuTrived) April 13, 2025