मां के साथ ना हो कुछ इसलिए नाबालिग बेटी सहती रही पिता और भाई की हैवानियत, दो साल बाद हुए खुलासे ने उड़ाए सबके होश

step father and brother raped a minor : राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल को झकझोर कर रख देने वाली एक घटना सामने आई है।

  •  
  • Publish Date - August 31, 2022 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

Rape Case

जयपुर : step father and brother raped a minor : राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल को झकझोर कर रख देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां मां की दूसरी शादी न टूट जाए इस डर से एक 15 वर्षीय नाबालिग अपने पिता और भाई की हैवानियत का शिकार होती रही। इस पूरी घटना की जानकारी जब नाबालिग की मां को हुई तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उसने पुरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़े : ईदगाह मैदान में दी गई गणेश पूजा मनाने की अनुमति, उच्च न्यायालय ने फैसले को रखा बरकरार 

करधनी थाना क्षेत्र का है मामला

step father and brother raped a minor : मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला करधनी थाना क्षेत्र का है। यहां एक नाबालिग बच्ची के साथ उसके सौतेले पिता और भाई ने दो साल तक हैवानियत की। इस बात की जानकारी जब नाबालिग की मां को हु तो उसने तुरंत ही थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। करधनी थाना पुलिस ने 8 धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने रेप और पोक्सो की धारों में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । करधनी थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा इस केस की जांच कर रहे हैं ।

यह भी पढ़े : अब दोस्तों से नहीं कहना पड़ेगा पासवर्ड दे दे यार, ये कंपनी FREE में देने जा रही ये प्लान 

महिला ने 2020 में की थी दूसरी शादी

step father and brother raped a minor : थानाधिकारी मीणा ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली सरकारी शिक्षिका का 2008 में अपने पहले पति से तलाक हो गया था। कुछ साल मां और बेटी अकेले रहे और साल 2020 में मां ने दूसरी शादी कर ली। जिस व्यक्ति से शादी करी उसका 18 साल का एक बेटा भी है। पुलिस ने बताया महिला सरकारी शिक्षिका है। वह काम पर चली जाती और इस बीच उसकी 15 साल की बेटी घर पर ही रह कर अपनी पढ़ाई करती। लेकिन करीब डेढ़ साल वह अपने सौतेले पिता और सौतेली भाई का यौन शोषण सहती रही। नौबत यह आ गई कि 3 से 4 महीने पहले उसे पागलपन के दौरे पड़ने लगे।

यह भी पढ़े : गंगा नदी के बीचोबीच लड़कों ने की चिकन पार्टी, आस्था से खिलवाड़ पर उठ रहे सवाल, देखें वायरल वीडियो 

मां की शादी न टूटे इस लिए सहती रही हैवानियत

step father and brother raped a minor : मां को कुछ अंदाजा नहीं था कि बेटी के साथ क्या हो रहा है, मां ने बेटी को बड़े अस्पतालों में दिखाया और उसके बाद बेटी का इलाज शुरू हुआ। कुछ दिन पहले जब पता चला कि उसके साथ करीब डेढ़ से 2 साल तक लगातार यौन शोषण हुआ है तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटी से पूछा तो उसने कहा कि वह नहीं चाहती थी कि उसकी दूसरी शादी भी टूट जाए, इसलिए सौतेले पिता और सौतेले भाई के जुल्म सहती रही। इस पूरी घटना के बाद अब पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक