आतिशबाजी को लेकर दो गुटों में पथराव, दो बाइक, कार और 1 ऑटो में तोड़फोड़, इलाके में तनाव

पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो गुटों ने एक-दूसरे पर कथित तौर पर पथराव किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

  •  
  • Publish Date - November 16, 2021 / 12:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

खंडवा,  मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो गुटों ने एक-दूसरे पर कथित तौर पर पथराव किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशनों की छतों पर खुलेंगे रेस्टारेंट और गेम जोन, इस स्टेशन से होगी शुरुआत, रेलवे की आय में होगी वृद्धि

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि घटना सोमवार मध्य रात्रि की है। घटना के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और शहर के दो इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी।

यह भी पढ़ें :  कवर्धा में जिस जगह पर झंडे को लेकर हुआ था विवाद, अब वहीं पर लहराएगा 119 फीट ऊंचा भगवा ध्वज, प्रशासन कर रही तैयारी

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कंजर मोहल्ला में पटाखा फोड़ने को लेकर दो गुटों में विवाद शुरु हो गया और बाद में इसने हिंसा का रूप ले लिया जो भगत चौक तक फैल गई।

यह भी पढ़ें : धान खरीदी में 15 क्विंटल का लिमिट खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलन तैयारी में BJP, किसान मोर्चा की बैठक 17 नवम्बर को

अधिकारी ने घटना के बारे में विस्तार से नहीं बताया लेकिन कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और इसकी निगरानी की जा रही है।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि घटना के दौरान एक विवाह समारोह स्थल पर पथराव किया गया और कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें : सैमसंग मोबाइल सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर