कोटा में छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

कोटा में छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 07:54 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 07:54 PM IST

कोटा, चार जुलाई (भाषा) राजस्थान के कोटा में एक छात्र ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय छात्र ने यहां ‘पेइंग गेस्ट’ (पीजी) में स्थित अपने कमरे में फांसी लगा ली।

कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों द्वारा संदिग्ध आत्महत्या का जनवरी से अब तक यह 13वां मामला है। वर्ष 2023 में कोटा में 26 छात्रों ने आत्महत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि बिहार के नालंदा जिले का मूल निवासी संदीप कुमार कुर्मी पिछले दो साल से कोटा में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए तैयारी कर रहा था और महावीर नगर-3 में पीजी में रहता था।

महावीर नगर पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) महेंद्र मारू ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह लगभग सात बजे किशोर का सहपाठी उसके कमरे में गया जहां उसने देखा कि कुर्मी छत के पंखे से लटका हुआ है।

उन्होंने बताया कि कुर्मी के सहपाठी ने पीजी की देखरेख करने वाले व्यक्ति को इसके बारे में सूचना दी। बाद में पुलिस को इस संबंध में सूचित किया गया।

एसएचओ ने बताया कि छात्र ने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात को आत्महत्या की।

भाषा

योगेश देवेंद्र

देवेंद्र