दिल्ली के खजूरी खास में लोहे का गेट गिरने से छात्रा की मौत

दिल्ली के खजूरी खास में लोहे का गेट गिरने से छात्रा की मौत

  •  
  • Publish Date - September 13, 2022 / 06:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में कक्षा छठी की एक छात्रा के ऊपर लोहे का गेट गिर जाने से उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार दोपहर जब एक ऑटो चालक की 13 वर्षीय बेटी दो अन्य लड़कियों के साथ स्कूल से लौट रही थी, तब उसके साथ यह हादसा हुआ।

उसके अनुसार जब वह एक विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय के सामने से गुजर रही थी तब उसका गेट उसके ऊपर गिर गया और गेट के ऊपर लगे लोहे के नुकीले सिरे उसके सिर में धंस गए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो अन्य लड़कियां बाल बाल बच गयीं। उनके अनुसार घायल छात्रा को नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में भादंसं की धारा 304 (लापरवाही किसी के लिए जानलेवा साबित होना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश